राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Jun 20 2025 6:43PM सतारा में बस के पेड़ से टकराने से 20 यात्री घायलसतारा 19 जून (वार्ता) पश्चिमी महाराष्ट्र के सतारा जिले में धेबेवाड़ी-पाटन मार्ग पर गुरुवार को राज्य परिवहन की बस के सड़क किनारे पेड़ से टकराने से 20 यात्री घायल हो गए।पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह घटना जनुगाडेवाड़ी में उस समय हुई , जब बस के चालक ने विपरीत दिशा से आ रही निजी बस को रास्ता देने की कोशिश करते हुए नियंत्रण खो दिया और बस सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी। सभी घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मामले की आगे की जांच जारी है।अशोकवार्ता