राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Jun 20 2025 6:41PM महाराष्ट्र में गूगल एआई प्रशिक्षण केन्द्र खोलेगामुंबई, 20 जून (वार्ता) महाराष्ट्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय दिग्गज कंपनी गूगल के साथ रणनीतिक साझेदारी की है जिससे अंतरराष्ट्रीय बाजार तक कृत्रिम बुद्धमत्ता स्टार्टअप्स की पहुंच आसान हो जायेगी। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने ये घोषणा की है। गूगल के वेंचर कैपिटल एवं स्टार्टअप साझेदारी विभाग के प्रमुख अपूर्व चमड़िया और लोढा के बीच मुलाकात में संबंधित समझौते की रूपरेखा तय की गयी। दोनों पक्षों के बीच ये समझौता उच्च स्तरीय वार्ता में स्थानीय नवाचार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के उद्देश्य से किया गया है। इस दौरान कौशल विकास आयुक्त लहुराज माली और मुख्यमंत्री के विशेष कर्तव्य अधिकारी कौस्तुभ धावसे ने भी मौजूद रहे। इस प्रयास के जरिये महाराष्ट्र में स्टार्टअप्स के लिए गूगल एआई प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किया जायेगा। श्री लोढ़ा ने पुष्टि की कि प्रतिस्पर्धी चयन प्रक्रिया से उभरने वाले योग्य स्टार्टअप को इनक्यूबेशन सहायता और वैश्विक उद्योग नेटवर्किंग के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा "यह केंद्र हमारे युवा उद्यमियों के लिए दुनिया भर की संभावनाओं को खोलेगा। मंत्री ने बताया कि इस बाबत एक औपचारिक समझौता ज्ञापन को अंतिम रूप दिया जा रहा है। साथ ही गूगल ने राज्य भर में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई ) के छात्रों के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी पाठ्यक्रम विकसित करने की प्रतिबद्धता जताई है। यह तकनीकी दिग्गज वर्तमान समय में वैश्विक स्तर पर नौ देशों में इसी तरह की एआई प्रशिक्षण सुविधाएँ संचालित करता है।नवनी, मधुकांत वार्ता