राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Jun 20 2025 6:19PM खेसारीलाल यादव और डेजी शाह का नया गाना 23 जून को रिलीज़ होगामुंबई, 20 जून (वार्ता) भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव अपना नया गाना "नथुनिया 2" लेकर आ रहे हैं, जो 23 जून को रिलीज़ होगा।इस गाने में पहली बार खेसारीलाल के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री डेज़ी शाह नजर आएंगी।शादी के माहौल में फिल्माए गए इस गाने में जबरदस्त देसी रोमांस, नोकझोंक और रंग-बिरंगे लोकेशन्स का तड़का देखने को मिलेगा। गौरतलब है कि 2022 में रिलीज़ हुआ "नथुनिया" आज भी एक सुपरहिट गाना है, जिसने यूट्यूब और अन्य म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे। इस गाने को 1200 मिनिट्स से अधिक बार सुना जा चुका है और यह 21 हफ्तों से अधिक समय तक यूट्यूब के ग्लोबल टॉप चार्ट्स में शामिल रहा था। गाना दो सालों से अधिक समय तक स्पॉटीफाई पर भी तकरीबन 2 साल (128 हफ्तों ) तक वीकली चार्ट में नंबर 1 बना रहा। अब "नथुनिया 2" उसी विरासत को आगे बढ़ाते हुए और भी बड़े स्केल पर भोजपुरिया दर्शकों के दिलों को जीतने के लिए आ रहा है। खेसारीलाल यादव ने इस गाने को लेकर कहा कि यह सिर्फ एक म्यूजिक ट्रैक नहीं बल्कि भोजपुरी संगीत को एक नई ऊंचाई देने वाला अनुभव है। गाने में देसी फोक स्टाइल को बरकरार रखते हुए प्रोडक्शन क्वालिटी को बॉलीवुड स्तर पर लाया गया है। लोकेशन से लेकर कॉस्ट्यूम, कोरियोग्राफी और सिनेमैटोग्राफी तक,हर चीज़ को बेहद भव्य और स्टाइलिश अंदाज में तैयार किया गया है। "नथुनिया 2" को सारेगामा भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया जाएगा, जिसका आनंद म्यूजिक लवर्स सभी प्रमुख म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर ले सकेंगे।प्रेमवार्ता