Tuesday, Jul 8 2025 | Time 13:23 Hrs(IST)
भारत


लॉकडाउन में दिव्‍यांगजनों को न्‍यूनतम सहायता सेवाएं सुनिश्चित कराने का अनुरोध

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्‍ल्‍यूडी) ने गृह मंत्रालय से लॉकडाउन अवधि के दौरान दिव्‍यांगजनों को न्‍यूनतम सहायता सेवाएं सुनिश्चित कराने का अनुरोध किया है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अनुसार गृह मंत्रालय के सचिव को लिखे पत्र में डीईपीडब्‍ल्‍यूडी के सचिव ने कहा है कि लोगों की आवाजाही पर लगे कड़े प्रतिबंधों को देखते हुए दिव्‍यांगजनों तक आवश्‍यक सहायता सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित कराए।
पत्र में अनुरोध किया गया है कि दिव्‍यांगजनों की देखरेख करने वालों और सहायकों को प्राथमिकता के आधार पर पास जारी करने के लिए राज्‍यों एवं संघ शासित प्रदेशों में संबंधित अधिकारियों के लिए निर्देश जारी किए जाएं। यदि जरूरत पड़े तो त्‍वरित सत्‍यापन के लिए दिव्‍यांगजनों से संबंधित जिला अधिकारियों की सहायता ली जा सकती है। स्‍थानीय पुलिस को भी अपने इलाकों में बिना देरी किए दिव्‍यांगजनों का अनुरोध प्राप्‍त करने के संबंध में व्‍यापक प्रचार करने का परामर्श दिया जा सकता है।
मंत्रालय ने बताया कि डीईपीडब्‍ल्‍यूडी को विभिन्‍न स्‍थानों से अनेक फोन आ रहे हैं जो लॉकडाउन की अवधि के दौरान सहायकों और देखरेख करने वालों के दिव्‍यांगजनों के घर तक नहीं पहुंच पाने के कारण दिव्‍यांगों को रही कठिनाइयों की जानकारी दे रहे हैं। यद्यपि इस तथ्‍य से इंकार नहीं किया जा सकता कि सामाजिक दूरी के नियमों को पूरी तरह पालन होना आवश्‍यक है, लेकिन साथ ही उसी समय सरकार की यह जिम्‍मेदारी भी है कि वह लोगों की आवाजाही पर लगे कड़े प्रतिबंधों को देखते हुए दिव्‍यांगजनों तक आवश्‍यक सहायता सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित कराए।
सत्या
वार्ता
More News
मोदी ने बोलीविया और उरुग्वे के राष्ट्रपतियों के साथ द्विपक्षीय बैठक की

मोदी ने बोलीविया और उरुग्वे के राष्ट्रपतियों के साथ द्विपक्षीय बैठक की

08 Jul 2025 | 12:03 AM

रियो डी जेनेरियो/नयी दिल्ली 07 जुलाई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार शाम यहां रियो डी जेनेरियो में बोलीविया और उरुग्वे के राष्ट्रपतियों के साथ अलग अलग बैठकों में द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की।

see more..