Tuesday, Jun 24 2025 | Time 09:40 Hrs(IST)
भारत


‘मतदान के दिन दिल्लीवालों के लिये बाहर होटल, धर्मशाला बुकिंग पर रोक का सुझाव’

नयी दिल्ली, 20 मई (वार्ता) पूर्वी दिल्ली के पूर्व महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने चुनाव आयोग को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत में सुधार के लिये तपती गर्मी में मतदान केंद्रों पर पानी और छांव की सुविधा के अलावा मतदान के दिन लोगों को क्षेत्र से बाहर छुट्टी मनाने जाने से हतोत्साहित करने के उपाय किये जाने के सुझाव दिये हैं
दिल्ली की सातों लोक सभा सीटों पर शनिवार 25 माई को छठे चरण में वोट डाले जायेंगे और इस समय उत्तर और पश्चिम भारत में भीषण लू और गर्मी का प्रकोप चल रहा है।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि उनकी जानकारी के अनुसार दिल्ली के बहुत से परिवार शुक्रवार से ही दिल्ली के बाहर घूमने का कार्यक्रम बना रहे हैं। उन्होंने सोमवार को आयोग को दिये गये इस पत्र में कहा है, " आप एक सर्कुलर जारी करें, जिससे 24 और 25 मई को दिल्ली से घूमने जाने वालों को देश में (दिल्ली से बाहर) किसी होटल या धर्मशाला में कमरा न मिले और बुकिंग करा भी ली गयी हो तो उसे रद्द माना जाये।” उन्होंने कहा कि इस सर्कुलर का उल्लंघन करने वाले होटलों के खिलाफ कार्रवाई के प्रावधान होने चाहिये।
उन्होंने आयोग को यह भी सुझाव दिया है कि हर मतदान केंद्र पर गर्मी से बचाव के लिये शामियाने लगाये जायें, शीतल पेयजल , कूलर और चिकित्सकों की सुविधा उपलब्ध हो तथा विकलांगों के लिये पहिये वाली कुर्सी की व्यवस्था हो।
उन्होंने कहा कि चूंकि दिल्ली में मतदान शनिवार को हैं, इसलिये बहुत से लोगों ने पहले से
ही सप्ताहांत की छुट्टी की योजना बना ली है। इसलिये इस पर अंकुश लगाने के लिये दिल्ली के पर्यटकों को दिल्ली के मतदान के दिन दिल्ली से बाहर देश में किसी भी स्थान पर होटल या धर्मशाला की सुविधा से वंचित रखा जाना मतदान प्रतिशत में सुधार के लिए सही रहेगा।
निर्वाचन आयोग मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिये उनके बीच मतदान के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाने और दिव्यांगों को घर से मतदान की सुविधा जैसे अनेक कदम उठाये हैं।
सात चरणों में पिछले चार चरणों में मतदान का अनुपात 66.95 प्रतिशत रहा है।
मनोहर.श्रवण
वार्ता
More News
विजेन्द्र ने युवाओं से लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रतिनिधि बनने का किया आह्वान

विजेन्द्र ने युवाओं से लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रतिनिधि बनने का किया आह्वान

23 Jun 2025 | 11:51 PM

नयी दिल्ली,23 जून (वार्ता) दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने युवाओं से आह्वान किया कि वह भविष्य में लोकतांत्रिक मूल्यों, पारदर्शिता और जवाबदेही के प्रतिनिधि बनें और जन नेतृत्व तथा संस्थागत शासन के बीच सेतु की भूमिका निभाएं।

see more..
पहलगाम हमले के सिलसिले में गिरफ्तार दो आरोपियों को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया

पहलगाम हमले के सिलसिले में गिरफ्तार दो आरोपियों को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया

23 Jun 2025 | 11:47 PM

नयी दिल्ली 23 जून (वार्ता) राष्ट्रीय जांच एजेन्सी (एनआईए) ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार दो आरोपियों को सोमवार को जम्मू में विशेष अदालत के समक्ष पेश किया जहां उन्हें पांच दिन की हिरासत में भेज दिया गया।

see more..
अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक चार जुलाई से

अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक चार जुलाई से

23 Jun 2025 | 11:25 PM

नयी दिल्ली, 23 जून (वार्ता) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रतिवर्ष होने वाली अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक इस वर्ष 4, 5 एवं 6 जुलाई को नयी दिल्ली में आयोजित की जाएगी।

see more..