Sunday, Jun 22 2025 | Time 11:29 Hrs(IST)
भारत


सीएसयू ने अन्तरराष्ट्रीय संस्कृत ओल्मपियाड का परिणाम किया घोषित

नयी दिल्ली 05 नवंबर (वार्ता) केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, दिल्ली के कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी के मार्गदर्शन में द्वितीय संस्कृत ओल्मपियाड के परिणाम की घोषणा की गयी। इसमें कुल 1988 महाविद्यालयों तथा 34 राज्यों ने भाग लिया। छात्र छात्राओं की उपस्थिति की दृष्टि से हिमाचल, राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश क्रमशः पहले , दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे।
इस ओल्मपियाड के संयोजक डा सूर्य प्रसाद ने बताया कि इसमें भारत के अतिरिक्त टेक्सास, कौलफोर्निया तथा इंग्लैंड आदि सात देशों के 60 प्रतिभागियों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर अतिथियों को सम्मानित करते कुल सचिव प्रो इर. जी. मुरली कृष्ण ने कहा कि इस तरह के संस्कृत ओल्मपियाड में प्रतिभागियों की सक्रिय उपस्थिति संस्कृत के विश्वोन्मुखी परिदृश्य को स्पष्ट करता है ।
सीएसयू के द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता के अध्यक्ष तथा डीन, आकादमी प्रो मदन मोहन झा ने अतिथियों का स्वागत करते अपने उद्बोधन में कहा कि इस तरह का अन्तरराष्ट्रीय आयोजन की सफलता का मूल कारण माननीय कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी जी के दूरगामी दृष्टि का ही परिणाम है। इस कारण से भी संस्कृत और संस्कृति समग्र दुनिया की ओर जा रही है ।
लिटिल गुरु, जयपुर के सीईओ व संस्थापक डा अनुज शर्मा ने कहा कि जब इसका पहला आयोजन किया गया था, तो इसकी आशा नहीं थी कि इसके दूसरे चरण में ही इसके प्रतिभागियों की संख्या दुगुनी हो जाएगी।
डा शर्मा का मानना था कि वस्तुत:, सीएसयू कुलपति प्रो वरखेड़ी जी के मार्गदर्शन में यह अनूठा कार्य कर रहा है।
गौरतलब है कि आज के इस कार्यक्रम में ही सीएसयू के साथ एचसीएल कंपनी तथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र, दिल्ली के साथ दो आकादमिक समझौते ((ऐम.ओ.यू.) पर भी हस्ताक्षर हुए । इनमें क्रमशः पहले में डाटा एनालिटिक्स तथा आर्टीफिशियल इंटेलेंजेसी (ए आई) के क्षेत्र में सीएसयू के छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित करने तथा सीएसयू से एचसीएल स्टाफ को संस्कृत सीखने की भी योजना है। दूसरे में यूनेस्को वल्ड मेमोरी प्रोग्राम के अन्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय संयुक्त पहल से वाल्मीकि रामायण तथा पाणिनि अष्टाध्यायी को विश्व धरोहर के रूप में स्थापित करने के प्रयासों को लेकर किया गया है।
इसके अतिरिक्त आईआईटी, मुम्बई से हुए पूर्व आकादमिक समझौते को लेकर जेसी वेलुसामी , प्रशिक्षण प्रबन्धक ने सभी को स्पोकेन ट्येटोरियल का परिचय देते इसके महत्त्व को बताते कहा कि यह प्रोजेक्ट गुगल द्वारा पुरस्कृत है जिसमें 86 लाख लोगों को प्रशिक्षित किया जा चुक है । इसका शैक्षणिक पदोन्नति में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका है ।
सूचनीय है कि कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी ने अपने विश्वविद्यालय के सभी परिसरों /शिक्षण संस्थानों के लिए प्रशिक्षण हेतु इच्छुक छात्र छात्राओं देय शुल्क राशि विश्वविद्यालय की ओर से परिपूरित करवाया है , ताकि संस्कृत के छात्र-छात्राओं संगणक के ज्ञान को और बढा सकें।
उल्लेखनीय है कि इस अन्तरराष्ट्रीय संस्कृत ओल्मपियाड का समग्र परीक्षा परिणाम केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय दिल्ली के बेवसाइट पर भी देखा जा सकता है।
संजय
वार्ता
More News
ईरान में फंसे नेपाली व श्रीलंकाई नागरिकों को भी निकालेगा भारत

ईरान में फंसे नेपाली व श्रीलंकाई नागरिकों को भी निकालेगा भारत

21 Jun 2025 | 8:46 PM

नयी दिल्ली, 21 जून (वार्ता) भारत ने नेपाल और श्रीलंका की सरकारों के अनुरोध पर, आपरेशन सिंधु के तहत ईरान में फंसे भारतीयों के अलावा नेपाली एवं श्रीलंकाई नागरिकों को भी निकालने का फैसला किया है।

see more..
योग स्वस्थ जीवन जीने का एक तरीका है: डॉ वीरेन्द्र कुमार

योग स्वस्थ जीवन जीने का एक तरीका है: डॉ वीरेन्द्र कुमार

21 Jun 2025 | 8:33 PM

नयी दिल्ली, 21 जून (वार्ता) केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शनिवार को कहा कि योग शारीरिक अभ्यासों का केवल एक पैकेज नहीं बल्कि स्वस्थ जीवन जीने का एक तरीका है।

see more..
जल शक्ति मंत्रालय ने पूरे देश में जन भागीदारी के साथ मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

जल शक्ति मंत्रालय ने पूरे देश में जन भागीदारी के साथ मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

21 Jun 2025 | 8:29 PM

नयी दिल्ली, 21 जून (वार्ता) जल शक्ति मंत्रालय ने शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देश भर में विभिन्न स्थानों पर योग कार्यक्रमों का आयोजन किया जिसमें मंत्रालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ स्थानीय लोगों की भागीदारी रही।

see more..
डीजीसीए ने एयर इंडिया के खिलाफ उठाया सख्त कदम

डीजीसीए ने एयर इंडिया के खिलाफ उठाया सख्त कदम

21 Jun 2025 | 8:23 PM

नयी दिल्ली, 21 जून (वार्ता) नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयर इंडिया के खिलाफ चालक दल के सदस्यों (क्रू मेंबरों) की ड्यूटी अनुक्रम में नियमों का जानबूझकर उल्लंघन करने पर कार्रवाई करते हुए तीन वरिष्ठ अधिकारियों को सेवा से हटाने का आदेश दिया है।

see more..
इंडिगो की गुवाहाटी-चेन्नई उड़ान को विशेष परिस्थिति में बेंगलुरु में उतारा गया

इंडिगो की गुवाहाटी-चेन्नई उड़ान को विशेष परिस्थिति में बेंगलुरु में उतारा गया

21 Jun 2025 | 8:17 PM

नयी दिल्ली 21 जून (वार्ता) इंडिगो एयरलाइंस के गुवाहाटी से चेन्नई जा रहे एक विमान को शनिवार सुबह इंधन की कमी के कारण विशेष परिस्थिति में बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा हवाई अड्डे पर उतरना पड़ा।

see more..