राज्य » जम्मू-कश्मीरPosted at: May 20 2024 3:07PM बारामूला में सुबह 11 बजे तक 21.56 फीसदी मतदानश्रीनगर, 20 मई (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के दौरान सोमवार को बारामूला संसदीय सीट के लिए पहले चार घंटों में 17.32 लाख मतदाताओं में से अनुमानित 21.56 फीसदी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि बारामूला लोकसभा सीट पर पूर्वाह्न 11 बजे तक 21.56 फीसदी मतदान हुआ।मतदान शुरू होने के बाद पहले चार घंटों में लंगाटे में सबसे ज्यादा 24.21 फीसदी वोट पड़े, इसके बाद रफियाबाद में 23.88 फीसदी, हंदवाड़ा में 23.42 फीसदी, करनाह में 23.20 फीसदी और बांदीपोरा में 23.18 फीसदी वोट पड़े।इसी दौरान, बारामूला निर्वाचन क्षेत्र के सोपोर खंड में सबसे कम 11.75 फीसदी मतदान दर्ज किया गया, इसके बाद बारामूला में 18.86 फीसदी और गुरेज में 19. 69 फीसदी मतदान हुआ।इसी तरह बीरवाह में 23.00 फीसदी, लोलाब में 22.93 फीसदी, उरी में 22.89 फीसदी, त्रेहगाम में 22.85 फीसदी, बडगाम में 21.69 फीसदी, वगूरा-क्रीरी में 21.51 फीसदी, सोनावरी में 21.29 फीसदी, गुलमर्ग में 20.04 फीसदी, कुपवाड़ा में 20.40 फीसदी और पट्टन में 20.20 फीसदी मतदान हुआ।बारामूला लोकसभा सीट के लिए 22 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे। इनमें से प्रमुख उम्मीदवार नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष एवं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार फैयाज मीर और अवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) के जेल में बंद प्रमुख अब्दुल रशीद शेख उर्फ इंजीनियर रशीद हैं, जो इस प्रतिष्ठित सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। अभय, यामिनी वार्ता