राज्य » जम्मू-कश्मीरPosted at: Jan 16 2025 10:10PM जम्मू रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म बढ़कर सात होंगेजम्मू 16 जनवरी (वार्ता) जम्मू कश्मीर में जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पर आधुनिक अवसंरचना का काम प्रगति पर है और इसके पुनर्विकास के तहत यहां प्लेटफार्मों की संख्या तीन से बढ़कर सात हो जाएगी। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यहां कहा कि जम्मू रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास और यार्ड पुनर्निर्माण एक महत्वाकांक्षी परियोजना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छह जनवरी को जम्मू रेल मंडल का डिजिटल रूप से उद्घाटन करने के बाद कहा था कि भारतीय रेलवे आधुनिकीकरण, उन्नत सुविधाओं, संपर्क और रोजगार सहित चार मापदंडों पर विकास कर रही है। उन्होंने कहा कि इसके बाद जम्मू रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास और आधुनिकीकरण के अंतर्गत जल्द ही प्लेटफार्मों की संख्या तीन से बढ़ाकर सात कर दी जाएगी। प्लेटफार्मों के अलावा वाशिंग पिट की संख्या भी बढ़ाई जाएगी और लाइन क्षमता एवं प्रस्थान सुविधा के साथ तीन से बढ़ाकर पांच हो जाएगी। इसके अलावा, सभी प्लेटफॉर्म धोने योग्य एप्रन से युक्त होंगे जो प्लेटफार्मों पर स्वच्छता और सफाई परिदृश्य में सुधार करेंगे।रेलवे अधिकारियों ने कहा कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) ने कश्मीर को कन्याकुमारी से रेलवे के माध्यम से जोड़ने के सपने को पूरा करने के लिए नवनिर्मित 17 किलोमीटर लंबे कटरा-रियासी रेल ट्रैक को माल की सार्वजनिक ढुलाई एवं यात्री यातायात के लिए खोलने की मंजूरी प्रदान की है। जम्मू रेलवे डिवीजन के निर्माण में पठानकोट-जम्मू-उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला मार्ग सहित 742.1 किलोमीटर रेलवे लाइनें शामिल हैं। नए डिवीजन से जम्मू-कश्मीर और पड़ोसी क्षेत्रों को पर्याप्त लाभ मिलने की उम्मीद है, जो शेष भारत के साथ बेहतर रेल संपर्क की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करेगा। अभय अशोक वार्ता