Sunday, Apr 27 2025 | Time 11:41 Hrs(IST)
राज्य » जम्मू-कश्मीर


जम्मू-कश्मीर के सांबा में डूबने से दो बच्चियों की मौत

जम्मू, 02 मार्च (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के बारी ब्राह्मणा इलाके में शनिवार को पानी भरी खाई में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई।
पुलिस ने रविवार को यहां कहा कि आसिया (10) और ताहिरा (9) शनिवार शाम से कथित रूप से लापता थीं। वे बारी ब्राह्मणा के निचले बीरपुर इलाके में जानवर चरा रही थीं।
पुलिस ने कहा कि लड़कियां खानाबदोश परिवारों से थीं और दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले की रहने वाली थीं।
उन्होंने कहा कि बच्चियों के शव बारिश के पानी से भरी खाई से प्राप्त हुए। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि वे गलती से खाई में गिर गई होगी और डूबने से उनकी मौत हो गई होगी।
पुलिस ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए विजयपुर के अस्पताल में भेज दिया गया है। घटना की जांच चल रही है।
अभय,आशा
वार्ता