Monday, Nov 10 2025 | Time 07:39 Hrs(IST)
राज्य » जम्मू-कश्मीर


निहित स्वार्थी तत्व जम्मू कश्मीर में शांति एवं प्रगति की प्रक्रिया में बाधा डाल रहे है : प्रदेश भाजपा

जम्मू, 25 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) अध्यक्ष सत शर्मा ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि कुछ निहित स्वार्थी तत्व जम्मू-कश्मीर में चल रही शांति और प्रगति प्रक्रिया को बाधित करने के लिए काम कर रहे हैं।
पहलगाम आतंकवादी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित औपचारिक हवन के बाद श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए श्री शर्मा ने कहा कि कुछ निहित स्वार्थी तत्व जम्मू-कश्मीर में चल रही शांति, प्रगति और सांप्रदायिक सद्भाव को बाधित करने के लिए काम कर रहे हैं।
इस अवसर पर श्री शर्मा ने आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इन पीड़ितों की इस बेवजह शहादत से पूरा देश दुखी है। उन्होंने जोर दिया कि कोई भी धर्म मनुष्यों के बीच नफरत का उपदेश नहीं देता है और आतंकवाद के जघन्य कृत्य की सभी को निंदा करनी चाहिए। उन्होंने स्थानीय कश्मीरी व्यवसायियों का हवाला देते हुए कहा कि इस आतंकवादी हमले के बाद वे बेसहारा हो गए हैं। इससे पहले वे सब अनुच्छेद 370 और 35 ए के निरस्त होने के बाद से अपनी आय में जबरदस्त वृद्धि और आम कश्मीरी की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में समग्र सुधार की सराहना कर रहे थे।
उन्होंने आगे बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह राज्य में नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं तथा आतंकी हमले का करारा जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मोदी सरकार की प्रतिबद्धता पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के सभी दोषियों को सबक सिखाया जाएगा।
शोक सभा में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। भाजपा नेताओं ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ हवन कर पुष्पांजलि अर्पित की और बाद में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर कार्यक्रम का समापन किया।
इस दौरान पार्टी महासचिव (संगठन) अशोक कौल ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इस दुखद घटना ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री ने तत्काल कश्मीर आकर लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने, घायलों के चिकित्सा उपचार और सुरक्षा उपायों की व्यक्तिगत रूप से निगरानी की।
श्री कौल ने आतंकवादियों द्वारा सांप्रदायिक तरीके से निर्दोष नागरिकों की हत्या पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने सांसद आगा सैयद रूहुल्लाह पर स्थानीय भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाते हुए कहा कि आतंकवाद कश्मीर की संस्कृति पर आक्रमण कर रहा है। उन्होंने कश्मीर में आतंकवाद विरोधी प्रदर्शनों की सराहना करते हुए कहा कि ये प्रदर्शन यदि कुछ दशक पहले किए गए होते तो कश्मीर में वर्तमान अशांति को रोका जा सकता था। इस दौरान भाजपा नेताओं डॉ. निर्मल सिंह और कविंद्र गुप्ता ने भी आतंकी हमलों में मारे गए लाेगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।
नवनी, अशोक
वार्ता
More News

जम्मू-कश्मीर के युवा एकता के प्रतीक हैं : सुनील शेट्टी

09 Nov 2025 | 5:13 PM

जम्मू, 09 नवंबर (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने जम्मू-कश्मीर के युवाओं से मजबूत बने रहने का आह्वान करते हुए उन्हें उन्हें एकता का प्रतीक बताया।.

see more..

पाकिस्तान से सक्रिय आतंकवादियों के रिश्तेदारों और सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई

09 Nov 2025 | 12:46 PM

जम्मू, 9 नवंबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पाकिस्तान से आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने वाले राज्य के मूल लोगों के रामबन जिले में रहने वाले रिश्तेदारों की संदिग्ध गतिविधियों का पता लगाने के लिए रविवार को एक व्यापक घेराबंदी और तलाशी अभियान (सीएएसओ) शुरू किया। .

see more..

जम्मू-कश्मीर: सीआईके ने छह जिलों में तलाशी अभियान चलाया

09 Nov 2025 | 11:50 AM

श्रीनगर, 09 नवंबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) इकाई ने कश्मीर के छह जिलों में विभिन्न स्थानों पर अचानक तलाशी अभियान चलाया । .

see more..

पीडीपी ने 2019 से पहले ही जम्मू-कश्मीर के पतन का मंच तैयार कर दिया था: उमर

09 Nov 2025 | 12:57 AM

श्रीनगर, 08 नवंबर (वार्ता) जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) पर 05 अगस्त-2019 को अनुच्छेद 370 के निरस्त होने से पहले ही जम्मू-कश्मीर के विनाश की शुरुआत करने का आरोप लगाया।.

see more..

अनंतनाग में डॉक्टर के लॉकर से एके-47 राइफल जब्त

09 Nov 2025 | 12:08 AM

श्रीनगर, 08 नवंबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर पुलिस ने केंद्र शासित प्रदेश के बाहर के दो डॉक्टरों की गिरफ्तारी के बाद दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक चिकित्सा केंद्र से एक एके-47 राइफल बरामद की है। .

see more..