Wednesday, Jun 18 2025 | Time 02:39 Hrs(IST)
राज्य » जम्मू-कश्मीर


अमीन भट ने डीपीएपी से दिया इस्तीफा

श्रीनगर, 19 मई (वार्ता) पूर्व विधायक मोहम्मद अमीन भट ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आज़ाद की अगुवाई वाली डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी (डीपीएपी) से इस्तीफा दे दिया है।
श्री भट ने सोमवार को अपने इस्तीफे की पुष्टि की। डीपीएपी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कार्यरत श्री भट ने यूनीवार्ता को बताया, “हां, मैंने रविवार को डीपीएपी से इस्तीफा दे दिया, क्योंकि यह पार्टी जमीनीस्तर पर कुछ भी कार्य करती नहीं दिखाई दे रही थी। आज एक बैठक में मैं अपने भविष्य के बारे में फैसला करूंगा।”
उन्होंने 2014 के विधानसभा चुनावों में दक्षिण कश्मीर में देवसर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था। हालांकि श्री भट ने अपनी भविष्य की योजनाओं का खुलासा नहीं किया, लेकिन सूत्रों का कहना है कि वह कांग्रेस में लौट सकते हैं। गौरतलब है कि श्री भट 2022 में श्री आज़ाद द्वारा अपनी क्षेत्रीय पार्टी शुरू करने के बाद कांग्रेस को छोड़ दिया था। श्री भट श्री आज़ाद के शुरुआती समर्थकों में से थे और उन्होंने डीपीएपी को जम्मू-कश्मीर में एक वैकल्पिक राजनीतिक ताकत के रूप में पेश किया था। हालांकि, पार्टी को जम्मू-कश्मीर में मजबूत पैर जमाने के लिए संघर्ष करना पड़ा है। हाल के महीनों में, कई वरिष्ठ नेताओं और संस्थापक सदस्यों ने डीपीएपी छोड़ दी है, उनमें से कई कांग्रेस में फिर से शामिल हो गए हैं।
केन्द्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन के बाद श्री आज़ाद ने सभी डीपीएपी संगठनात्मक इकाइयों को भंग कर दिया, जिसमें राज्य, प्रांतीय, जिला और ब्लॉक समितियाँ शामिल हैं - साथ ही प्रवक्ताओं का पैनल भी।
संतोष, उप्रेती
वार्ता