Wednesday, Jun 18 2025 | Time 01:35 Hrs(IST)
राज्य » जम्मू-कश्मीर


पूर्व सांसद शाहीन ने मीडिया नीति में कश्मीरी भाषा को बढ़ावा देने का किया आह्वान

श्रीनगर,20 मई (वार्ता) पूर्व सांसद एवं उर्दू प्रेस क्लब नयी दिल्ली के अध्यक्ष अब्दुल रशीद शाहीन ने नीति निर्माताओं, नियामक निकायों और मीडिया हितधारकों से मीडिया नीतियों में कश्मीरी सहित स्थानीय भाषाओं को शामिल करने तथा मान्यता देने का आग्रह किया है।
श्री शाहीन ने कल यहां अपने बयान में कहा कि तेजी से डिजिटल परिवर्तन और मीडिया की पहुंच के विस्तार के युग में स्थानीय भाषा को शामिल करना एक विशेषाधिकार नहीं बल्कि एक लोकतांत्रिक आवश्यकता है। उन्होंने जोर दिया कि कश्मीरी जैसी स्थानीय भाषाएं बड़ी संख्या में लोगों के लिए संचार का प्राथमिक साधन हैं।
उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े दावों के बावजूद, स्थानीय मीडिया में सूचना तक पहुंच अभी भी बहुत सीमित है। स्थानीय भाषाओं में मीडिया स्वदेशी ज्ञान, परंपराओं और पहचान को संरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। लोग सार्वजनिक चर्चा में तभी सार्थक रूप से भाग ले सकते हैं जब सूचना उनकी समझ में आने वाली भाषा में उपलब्ध हो।
उन्होंने कहा कि चाहे शिक्षा, स्वास्थ्य, आपदा संचार या चुनाव हो, स्थानीय भाषाओं में सटीक जानकारी तक पहुँच जीवन बचाती है तथा समुदायों को सशक्त बनाती है और बदले में राष्ट्र को भी सशक्त बनाती है। उन्होंने कहा, “नीति निर्माताओं, नियामक निकायों और मीडिया हितधारकों को सार्वजनिक और निजी प्रसारण दोनों में कश्मीरी सहित स्थानीय सामग्री के लिए निश्चित कोटा और प्रोत्साहन सुनिश्चित करना चाहिए।”
अशोक,आशा
वार्ता