Thursday, Jul 17 2025 | Time 21:52 Hrs(IST)
राज्य » जम्मू-कश्मीर


कटरा होटल शराब मामले में पुलिस के सामने पेश नहीं हुए ओरी

जम्मू, 15 जून (वार्ता) जम्मू कश्मीर में रियासी जिले के त्रिकुटा पहाड़ियों में स्थित श्री माता वैष्णो देवी मंदिर के आधार शिविर कटरा स्थित एक होटल में शराब पीने का मामले में फैशन ऑइकान एवं बॉलीवुड हस्ती ओरहान अवतरमणि (ओरी) लगभग तीन महीने बाद भी कटरा पुलिस के सामने पेश नहीं हुए हैं।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 15 मार्च को कटरा के एक होटल में शराब पीने के लिए ओरी और उसके दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा बताया कि अब तक प्राथमिकी में नामित व्यक्तियों, जिसमें ओरी भी शामिल हैं, को दो नोटिस जारी किए गए हैं। उनमें से कुछ व्यक्तिगत रूप से पुलिस के सामने पेश हुए लेकिन ओरी अभी तक पेश नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा , “हम सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन कर रहे हैं और शेष लोगों को पुलिस के समक्ष उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया गया है। पता चला है कि इस मामले में नामजद लोगों ने जमानत के लिए आवेदन किया है।”
पुलिस ने कहा कि गत 15 मार्च को ओरी, दर्शन सिंह, पार्थ रैना, रितिक सिंह, राशि दत्ता, रक्षिता भोगल और शगुन कोहली ने होटल परिसर में शराब का सेवन किया, जबकि उन्हें बताया गया था कि कॉटेज सुइट के अंदर शराब एवं मांसाहारी भोजन की अनुमति नहीं है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी रियासी परमवीर सिंह ने दोषियों को पकड़ने के लिए सख्त निर्देश जारी किए, जिससे धार्मिक स्थलों पर मादक पदार्थों या शराब के प्रति कोई सहिष्णुता न रखने का उदाहरण पेश किया जा सके, जिससे आम लोगों भावनाओं को ठेस पहुंचती हो।
अभय अशोक
वार्ता
More News
अमरनाथ यात्रा बारिश के कारण स्थगित

अमरनाथ यात्रा बारिश के कारण स्थगित

17 Jul 2025 | 1:28 PM

श्रीनगर 17 जुलाई (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में वार्षिक श्री अमरनाथजी यात्रा भारी बारिश के कारण गुरुवार को अनंतनाग जिले के पहलगाम और गंदेरबल जिले के बालटाल आधार शिविरों से स्थगित कर दी गई।

see more..