राज्य » जम्मू-कश्मीरPosted at: Jun 16 2025 8:05PM हंदवाड़ा में हुये विस्फोट में तीन घायलश्रीनगर, 16 जून (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के शहर हंदवाड़ा में सोमवार को हुये एक विस्फोट में तीन लोग घायल हो गये। अधिकारियों के अनुसार कचरी लंगेट में पुरानी मस्जिद तोड़ते समय एक संदिग्ध वस्तु फटने से तीन लोग घायल हो गये। घायलों में मुदसिर अहमद मीर, गुलाम अहमद टंट्रे और ओवैस अहमद लोन शामिल हैं, जो हंदवाड़ा के अलग-अलग गांवों के निवासी हैं। सभी को पहले उप-जिला अस्पताल लंगेट में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक घायल व्यक्ति को विशेष उपचार के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) हंदवाड़ा में स्थानांतरित किया गया है। इस घटना से संबंधित जांच शुरू कर दी गयी है।श्रद्धा, सोनियावार्ता