Sunday, Jul 13 2025 | Time 01:32 Hrs(IST)
राज्य » जम्मू-कश्मीर


खिलाड़ी शांति के संदेशवाहक के रूप में काम करते हैं: अनुराधा गुप्ता

श्रीनगर, 16 जून (वार्ता) जम्मू-कश्मीर की युवा सेवा एवं खेल महानिदेशक अनुराधा गुप्ता ने सोमवार को कहा कि खिलाड़ी शांति, समृद्धि और सद्भाव के संदेशवाहक होते हैं।
उन्होंने कहा कि अपनी लोकप्रियता और प्रभाव के कारण खिलाड़ी समाज के ब्रांड एंबेसडर की भूमिका निभाते हैं।
सुश्री गुप्ता ने मौलाना आजाद स्टेडियम से जम्मू-कश्मीर के दल को भुवनेश्वर (ओडिशा) में 22-26 जून तक होने वाली 78वीं सीनियर नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप के लिए रवाना किया। दल में पांच पुरुष और पांच महिला तैराक शामिल हैं, जिन्हें योग्यता के आधार पर चुना गया है। उन्होंने तैराकी संघ के प्रयासों की सराहना की और कहा कि जम्मू-कश्मीर में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है , उन्हें जमीनी स्तर पर निखारने की सख्त जरूरत है।
सुश्री गुप्ता ने राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने जा रहे तैराकों को शुभकामनाएं दीं और खेल भावना के साथ प्रदर्शन करने की सलाह दी। उन्होंने खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन कर प्रदेश, माता-पिता, कोच और समाज का नाम रोशन करने की सलाह दी।
श्रद्धा, सोनिया
वार्ता