Thursday, Jul 17 2025 | Time 22:06 Hrs(IST)
राज्य » जम्मू-कश्मीर


पहलगाम सहित कश्मीर के कई पर्यटन स्थल फिर से खुले

श्रीनगर, 17 जून (वार्ता) जम्मू और कश्मीर के कई पर्यटन स्थलों और पार्कों को मंगलवार को फिर से खोल दिया गया। ये पर्यटक स्थल 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद बंद कर दिए गए थे।
गौरतलब है कि आतंकवादियों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में 25 पर्यटकों और एक स्थानीय निवासी की हत्या कर दी थी। अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार को फिर से खुलने वाले पर्यटक स्थलों में बेताब घाटी, पहलगाम मार्केट पार्क, वेरीनाग गार्डन, कोकरनाग गार्डन और अच्छाबल गार्डन शामिल हैं। ये सभी पर्यटन स्थल दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित हैं। अधिकारियों ने बताया कि इन पर्यटन स्थलों आज पहले दिन आगंतुकों की अच्छी भीड़ रही, विशेष रूप से अच्छाबल गार्डन में काफी संख्या में पर्यटक पहुंचे। आगंतुकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इन पार्कों के बाहर भारी सुरक्षा तैनाती देखी गई।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को इन पर्यटन स्थलों को फिर से खोलने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि कश्मीर और जम्मू क्षेत्र में आठ-आठ पर्यटक स्थल 17 जून को फिर से खुलेंगे। इस आतंकवादी हमले के बाद अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर घाटी के 87 पर्यटक स्थलों में से 48 को अस्थायी रूप से बंद कर दिया था। हालांकि, घातक हमले के बाद पहलगाम, गुलमर्ग, सोनमर्ग और डल झील जैसे प्रमुख पर्यटन स्थल खुले रहे।
संतोष, मधुकांत
वार्ता
More News
अमरनाथ यात्रा बारिश के कारण स्थगित

अमरनाथ यात्रा बारिश के कारण स्थगित

17 Jul 2025 | 1:28 PM

श्रीनगर 17 जुलाई (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में वार्षिक श्री अमरनाथजी यात्रा भारी बारिश के कारण गुरुवार को अनंतनाग जिले के पहलगाम और गंदेरबल जिले के बालटाल आधार शिविरों से स्थगित कर दी गई।

see more..