Tuesday, Jul 8 2025 | Time 08:24 Hrs(IST)
राज्य » जम्मू-कश्मीर


कश्मीर में धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया ‘’यौम-ए-आशूरा’’

श्रीनगर, 06 जुलाई (वार्ता) कश्मीर में रविवार को धार्मिक उत्साह के साथ ‘’यौम-ए-आशूरा’’ मनाया गया तथा पुराने शहर और घाटी के अन्य शिया बहुल क्षेत्रों में 'जुलजनाह' का जुलूस निकाला गया।
उल्लेखनीय है कि लगभग 1400 वर्ष पहले कर्बला की लड़ाई में हजरत इमाम हुसैन, उनके परिवार एवं साथियों की शहादत पर शोक मानाने के लिए पुराने शहर में सबसे बड़ा 'जुलजनाह' जुलूस निकाला गया । इस जुलूस का नेतृत्व वरिष्ठ शिया नेताओं ने किया।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी श्रीनगर के बोताकादल में 'जुलजनाह' जुलूस में शामिल हुए।
इस अवसर पर उपराज्यपाल सिन्हा ने कहा, ‘’मैं हज़रत इमाम हुसैन और उनके साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। शांति, प्रेम एवं करुणा के लिए उनका बलिदान हमें समानता एवं सद्भाव पर आधारित समाज का निर्माण करने में मार्गदर्शन प्रदान करता है। हज़रत इमाम हुसैन ने हमें निस्वार्थ सेवा का संदेश कमजोर लोगों की देखभाल करने का मार्गदर्शन प्रदान किया। युवा पीढ़ी को हज़रत इमाम हुसैन के जीवन और गुणों से सीखना चाहिए और उनके द्वारा दिखाए गए नेक मार्ग पर चलना चाहिए।’’
उपराज्यपाल ने शोक मनाने वालों के बीच नाश्ता भी परोसा। श्रीनगर पुलिस ने विभिन्न मार्गों पर नाका लगाया जहां से जुलूस निकाला गया।
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक वी.के. बिरदी ने कहा कि कश्मीर में ‘जुलजनाह’ जुलूसों को शांतिपूर्णपूर्व एवं सुचारू तरीके से संपन्न कराने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
दो दिन पहले, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शहर के मध्य में 8वें मुहर्रम के जुलूस में शामिल शोक मनाने वाले शिया लोगों पर जानबूझकर एवं गैरकानूनी कृत करने का मामला दर्ज किया था।

अभय, मधुकांत

वार्ता
More News
कश्मीर में पर्यटक फिर से आने लगे : गजेंद्र सिंह शेखावत

कश्मीर में पर्यटक फिर से आने लगे : गजेंद्र सिंह शेखावत

07 Jul 2025 | 6:13 PM

श्रीनगर 07 जुलाई (वार्ता) केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद जहां पर्यटकों के कश्मीर आने में कमी आयी थी, लेकिन अब फिर से पर्यटकों का आना शुरू हो गया है।

see more..