राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Jan 30 2024 7:44PM हत्याकाण्ड के सोलह आरोपियों को उम्रकैदसिवनी, 30 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के सिवनी जिले की अदालत ने दोहरे हत्याकांड के मामले में सोलह आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी है। जिला अभियोजन के अनुसार 20 अगस्त 2018 को अशोक पटले व ज्ञानी पटले दोनो भाई अपने दोस्तों के साथ बस स्टेण्ड, मेहरा पिपरिया में चाय पी रहे थे। तभी महानंद पटले अपने साथियों को लेकर और कट्टे से हवा में फायर करते हुए अपने साथियों के साथ अशोक और उसके भाई ज्ञानी पर तलवार और लोहे की राड से हमला कर दिया था। इस घटना में घायल अशोक और ज्ञानी की मृत्यु हो गयी थी। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर चालान न्यायालय में पेश किया था। जिला न्यायालय ने अशोक पटले एवं ज्ञानी पटले के हत्या के मामले में 16 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी है। सं नागवार्ता