Tuesday, Jul 8 2025 | Time 13:31 Hrs(IST)
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

ग्वालियर, 30 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के ग्वालियर में लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आज एक पटवारी को 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
लोकायुक्त पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस टीम ने कृषि भूमि का नामांतरण आदेश करने के एवज में फरियादी से पटवारी शैलेन्द्र सिंह परिहार को 35 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड लिया है।
बताया गया कि फरियादी जगमोहन प्रजापति ने ग्राम बनवार में कृषि भूमि का नामांतरण आदेश करवाने के एवज में 80 हजार रुपये पटवारी शैलेन्द्र सिंह परिहार ने मांग की थी। दोनों का मामला 45 हजार पर तय हुआ इसके पहले फरियादी ने 10 हजार पटवारी को दे दिये। शेष 35 हजार आज उसने सन वैली के सामने रोड पर पगलटा टी पाइंट के पास सिटी सेंटर पर जैसे ही दिए वैसे ही पास खडी लोकायुक्त की टीम ने आरोपी पटवारी को दबोच लिया।
सं नाग
वार्ता
More News
लोगों के जीवन को तबाह कर रहे हैं मोदी व शाह : खरगे

लोगों के जीवन को तबाह कर रहे हैं मोदी व शाह : खरगे

08 Jul 2025 | 12:11 AM

रायपुर 07 जुलाई (वार्ता) कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोलते हुए दोनों पर ही उद्योगपतियों का समर्थन करने व लोगों के जीवन को तबाह करने का आरोप लगाया।

see more..