Thursday, Apr 24 2025 | Time 07:00 Hrs(IST)
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मोहन यादव ने प्रभारी तहसीलदार को निलंबित करने दिए निर्देश

भोपाल, 09 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़वानी जिले के पानसेमल के प्रभारी तहसीलदार को किसान से कथित तौर पर अभद्र व्यवहार किए जाने के मामले में निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।
डॉ यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया कि बड़वानी जिले के पानसेमल में प्रभारी तहसीलदार द्वारा किसान भाई के साथ अभद्र व्‍यवहार करने की घटना संज्ञान में आयी है। सुशासन, मध्‍यप्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। नागरिकों के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अमानवीय व्‍यवहार के लिए मैंने प्रभारी तहसीलदार को तुरंत नि‍लंबित करने के निर्देश दिए हैं।
बघेल
वार्ता