राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Feb 20 2024 6:58PM युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्यानरसिंहपुर, 20 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव थाना क्षेत्र के हिडकी गांव में आज एक युवक ने अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।पुलिस सूत्रों के अनुसार अमित हजयारिया (25) ने रस्सी से फंदा बना कर आत्महत्या कर ली। पुलिस का कहना है कि उसकी पत्नी एक साल से मायके में है। वह ससुराल वापस नहीं आने पर मृतक ने शराब का सेवन प्रारंभ कर दिया। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है।सं बघेलवार्ता