Wednesday, Jun 18 2025 | Time 12:07 Hrs(IST)
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


पुलिस और नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया

जगदलपुर, 24 मार्च (वार्ता) छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ में आज एक नक्सली मारा गया। नक्सली के शव के साथ हथियार भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक किरण चौहान ने बताया कि मारे गये नक्सली की पहचान आवलम सन्नू गंगालूर एरिया कमेटी का कमांडर के रूप मे हुई है। उन्होंने बताया कि जगरगुंडा गोंड़पल्ली इलाके में आज नक्सली मुठभेड़ बस्तर फाइटर, कोबरा एसटीएफ, और डीआरजी के जवानों के साथ हुयी। वहीं, घटना स्थल से नक्सली का शव और भारी मात्रा में विस्फोटक, नक्सली सामग्री बरामद क़ी गयी है। इलाके मे सर्चिंग जारी है।
सं बघेल
वार्ता