Monday, Jun 23 2025 | Time 18:09 Hrs(IST)
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


होटल मालिक का शव मिला घर पर, आत्महत्या की आशंका

भोपाल, 27 मार्च (वार्ता) भोपाल के श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र निवासी एक प्रतिष्ठित होटल व्यवसायी नादिर रशीद का शव आज उनके निवास पर मिला। उनके शरीर पर गोली लगने के निशान हैं और प्रारंभिक तौर पर यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि लगभग बहत्तर वर्षीय व्यवसायी रशीद का शव उनके निवास पर मिला। सूचना मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। मौके से बंदूक भी मिली है। आशंका है कि उन्होंने इसी बंदूक के स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या की है।
श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र में ही स्थित एक प्रसिद्ध होटल के मालिक श्री रशीद की मृत्यु के कारणों की जांच की जा रही है।
प्रशांत
वार्ता