राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: May 9 2024 12:35PM सतना में एक व्यक्ति की हत्यासतना, 09 मई(वार्ता) मध्यप्रदेश के मैहर जिले में एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी गई।पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि नादन थाना क्षेत्र के करूआ गांव में कुल्हाड़ी से प्रहार कर आम के बाग की तकवारी करने गये कल संतोष कुशवाहा पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया। फिलहाल हत्या करने की वजह और हत्यारे अज्ञात हैं। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।सं नागवार्ता