Thursday, Apr 24 2025 | Time 06:39 Hrs(IST)
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बाघ के हमले से ग्रामीण की मौत

रायसेन, 16 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के नीमखेड़ा ग्राम में बाघ के हमले के बाद ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गयी। भोपाल वन क्षेत्र के रायसेन जिले में बाघ द्वारा इंसान को मारकर खाने की यह पहली घटना है।
वन विभाग के एसडीओ सुधीर पटले के अनुसार मृतक मनिराम जाटव बुधवार को तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल में गया था। तेंदूपत्ता तोड़ते समय बाघ के हमले से उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग का पूरा अमला मौके पर पहुंच गया। ग्रामीणों के मुताबिक़ मनीराम की मौत बाघ के हमले से हुयी है। लेकिन वन विभाग का कहना है कि अभी जांच कर रहे है कि मनीराम को किस जानवर ने खाया है। यह घटना रायसेन वन परिक्षेत्र के खरबई बीट के ग्राम रंगपुरा केसरी के जंगल में घटित हुई है। मौके पर एसडीओ सुधीर पटले सहित वन अमला बारीकी से जांच कर रहा है। मृतक को नियमानुसार मुआवजा राशि दिलवाई जायेगी।
सं बघेल
वार्ता