Tuesday, Jul 8 2025 | Time 14:21 Hrs(IST)
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


गैस राहत चिकित्सालयों में प्रतिनियुक्ति पर ली जायेंगी चिकित्सा अधिकारियों की सेवाएँ

भोपाल, 17 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश में गैस राहत चिकित्सालयों के लिये विशेषज्ञों, कंसलटेंट और चिकित्सा अधिकारियों की सेवाएँ प्रतिनियुक्ति पर ली जायेंगी।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार संचालक गैस राहत एवं पुनर्वास ने बताया कि भोपाल गैस त्रासदी एवं पुनर्वास विभाग के अधीन 6 चिकित्सालयों एवं 9 औषधालयों में चिकित्सा सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिये वरिष्ठ परामर्शी (प्राध्यापक के समकक्ष), परामर्शी (सह प्राध्यापक के समकक्ष), कनिष्ठ परामर्शी (सहायक प्राध्यापक के समकक्ष), विशेषज्ञ और चिकित्सा अधिकारियों के रिक्त पदों पर 2 वर्षों की अवधि के लिये प्रतिनियुक्ति पर सेवाएँ ली जाना हैं।
संचालक गैस राहत एवं पुनर्वास ने बताया कि इच्छुक चिकित्सक विभागीय वेबसाइट से आवेदन डाउनलोड कर पूर्ण जानकारी भरकर समक्ष में अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से संचालनालय, गैस राहत एवं पुनर्वास, शिवाजी नगर, भोपाल में 10 जून तक कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं।
नाग
वार्ता
More News
लोगों के जीवन को तबाह कर रहे हैं मोदी व शाह : खरगे

लोगों के जीवन को तबाह कर रहे हैं मोदी व शाह : खरगे

08 Jul 2025 | 12:11 AM

रायपुर 07 जुलाई (वार्ता) कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोलते हुए दोनों पर ही उद्योगपतियों का समर्थन करने व लोगों के जीवन को तबाह करने का आरोप लगाया।

see more..