राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: May 17 2024 8:52PM अपहृत नाबालिग बच्चे को दो घंटे में ढूंढ निकाला, दो गिरफ्तारमहासमुंद 17 मई (वार्ता )छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पिथौरा के ग्राम गोड़बहाल से शुक्रवार को अपहरण किए गए पांच साल के मासूम बच्चे को दो घंटे के भीतर ढूंढ निकालने के साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया। आरोपी चॉकलेट दिलाने के बहाने बच्चे को अपने साथ ले गए थे। बच्चे और दोनों आरोपियों को पुलिस ने महासमुंद जिले के पटेवा थाना क्षेत्र के ग्राम कछारडीह से बरामद किया है। गोंड़बहाल के रहने वाले पीड़ित धनसिंह यादव ने अपने पांच वर्षीय पुत्र कनिष्क के अपहरण की आज रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद बच्चे की तलाश के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गई थी। आरोपी बच्चे को चॉकलेट खिलाने का बहाना कर अपने साथ ले गए थे। इस मामले में पुलिस दो आरोपियों को हिरासत मे लेकर पुछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद जल्द ही इस बात का खुलासा किया जाएगा कि आखिर उन्होंने अपहरण क्यों किया था।सं.संजयवार्ता