राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: May 21 2024 8:08PM सीहोर पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के पांच सदस्यों को किया गिरफ्तारसीहोर, 21 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश की सीहोर पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे 60 लाख रुपए से अधिक का माल बरामद कर आज न्यायालय में पेश किया, जहां से सभी आरोपियों को जेल भेजा गया।पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के अनुसार पकड़े गए आरोपियों से एक डंपर, दो कार, मोबाइल फोन, वाईफाई कैमरा, डोंगल सहित करीब 60 लाख रुपए का चोरी का माल बरामद किया गया है। आरोपियों की पहचान जैद मेव, जैकम मेव, साकून मेव, शाहिद और रहीश के रूप में हुयी है। इनमें चार आरोपी हरियाणा के तथा एक आरोपी देवास का निवासी बताया गया है। सभी को आज न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।सं बघेलवार्ता