राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: May 23 2024 1:37PM रायपुर में पूर्व जाॅइंट कलेक्टर ओमप्रकाश वर्मा की सड़क दुर्घटना में मृत्युरायपुर, 23 मई( वार्ता) छत्तीसगढ़ के रायपुर में पूर्व जॉइंट कलेक्टर ओमप्रकाश वर्मा की सड़क दुर्घटना के बाद अस्पताल में मृत्यु हो गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार रात लगभग नौ बजे श्री वर्मा अपने दो पहिया वाहन से रिंग रोड नंबर एक पर जा रहे थे तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनके स्कूटर को टक्कर मार दी थी। उन्हें स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया और जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। सूत्रों के अनुसार श्री वर्मा को अस्पताल में छोड़ने वाले शासकीय गाड़ी में आये थे। महादेव घाट श्मशान में आज उनका अंतिम संस्कार किया गया। श्री वर्मा जी की बेटियों ने उन्हें मुखाग्नि दी। श्री वर्मा को सैकड़ों गणमान्य नागरिकों ने श्रद्धांजलि दी।सं. उप्रेतीवार्ता