राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Jun 15 2024 9:51PM देवरी में बिजली गिरने से पिता-पुत्र की मौतसागर, 15 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के सागर जिले के देवरी थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत पाठक पिपरिया के ग्राम पाठक देवरी में खेत में मूंग की रखवाली कर रहे पिता पुत्र की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार पाठक देवरी गांव के समीप खेत में मूंग की रखवाली कर रहे 65 वर्षीय पुरुषोत्तम अहिरवार एवं उनके पुत्र 25 वर्षीय राजेश अहिरवार कि बिजली गिरने से मौत हो गई, जिन्हें देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सरपंच प्रतिनिधि वलेश राय ने बताया कि यह दोनों पिता पुत्र गांव के पास खेत में मूंग की रखवाली कर रहे थे इसी दौरान दोपहर करीब चार बजे हल्की बूंदाबांदी के साथ आकाशीय बिजली गिरने से दोनों की मौत हो गई है,और दोनो के शरीर के पीछे के हिस्से झुलस गए है। जिस पर देवरी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।सं नागवार्ता