Sunday, Jul 20 2025 | Time 22:20 Hrs(IST)
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


शराब फैक्ट्री में बालश्रम के मामले में आबकारी अधिकारी निलंबित

रायसेन/भोपाल, 16 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के रायसेन जिले की एक शराब फैक्ट्री (सोम डिस्टलरी) में बालश्रम के मामले में प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी सहित चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में बालश्रम के मामले में कन्हैयालाल अतुलकर प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी, मैसर्स सोम डिस्टलरीज प्राइवेट लिमिटेड सेहतगंज को निलंबित किया गया है। इसके अलावा उप निरीक्षक प्रीति शैलेंद्र उईके, उप निरीक्षक शैफाली वर्मा और मुकेश कुमार को भी निलंबित कर दिया गया है।
आधिकारिक जानकारी में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि रायसेन जिले में फैक्ट्री पर छापे के दौरान बालश्रम का मामला उनके संज्ञान में आया है। यह मामला बेहद गंभीर है। इस संबंध में श्रम, आबकारी और पुलिस विभाग के अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की है और समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।‌ दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सं बघेल
वार्ता