राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Jun 16 2024 2:53PM कार की डिग्गी से अवैध हथियारों का जखीरा बरामद, एक गिरफ्तारमुरैना, 16 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश की मुरैना जिला पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार की डिग्गी से अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने मौके से कार चालक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है।पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले की महुआ थाना पुलिस कल रात अम्बाह-उसेदघाट मार्ग पर वाहन चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आगरा उत्तरप्रदेश से एक कार में अवैध हथियारों का जखीरा लाया जा रहा है। पुलिस ने सूचना के आधार पर जब उस कार को रोककर तलाशी ली गई तो कार की डिग्गी में एक कपड़े में पेकिंग की गईं चार बारह बोर की दो नाली बंदूकें मिली।मौके से पुलिस ने कार चालक गोरे सिंह तोमर निवासी जग्गा चौराहा अम्बाह को गिरफ्तार कर जब उससे कड़ी पूछताछ की, तब उसने पुलिस को बताया कि सितंबर 2023 में उसका पड़ोसी से झगड़ा हुआ था और उसने उसकी बेरहमी से मारपीट की थी और उन्हीं लोगों से बदला लेने के लिये आगरा से हथियार तस्करों से ये बंदूकें दो लाख रुपये में खरीदकर लाया है। पुलिस ने बताया कि बदला लेना था तो एक बंदूक लाता लेकिन चार बंदूकें एक साथ लाना कोई बड़ी वारदात करने की योजना पुलिस को प्रतीत होती है। पुलिस आरोपी से अभी आगरा के हथियार तस्कर के संबंध में पूछताछ कर रही है।सं बघेलवार्ता