राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Jun 18 2024 9:06PM किसान सम्मान निधि जारी करने के लिए यादव ने मोदी और शिवराज का आभार जतायाभोपाल, 18 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ‘पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदेशवासियों की तरफ से आभार व्यक्त किया है।डॉ यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आज वाराणसी से ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की 17वीं किस्त के तहत 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों को 20 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि का हस्तांतरण अभिनंदनीय है। किसान कल्याण को समर्पित प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रही है। वे मध्यप्रदेश वासियों की ओर से प्रधानमंत्री श्री मोदी और केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।बघेलवार्ता