राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Jul 16 2024 11:13PM मोबाइल फोन हैक होने संबंधी मामले की जांच होगी - जयदीपभोपाल, 16 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का मोबाइल फोन हैक होने संबंधी मामले की शिकायत पुलिस को प्राप्त हुई है और इसकी जांच की जाएगी।प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (गुप्तवार्ता) जयदीप प्रसाद ने आज शाम यहां बताया कि श्री पटवारी का मोबाइल फोन हैक होने के संबंध में लिखित आवेदन पत्र प्राप्त हुआ है। इसमेंश्री पटवारी ने लेख किया है कि एप्पल कंपनी से उन्हें ईमेल प्राप्त हुआ है कि उनके मोबाइल फोन पर "टारगेटेड स्पायवेयर अटैक" किया गया है। शिकायत पर सायबर सेल थाने ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जांच उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।प्रशांत वार्ता