राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Aug 3 2024 9:47PM रायसेन में दादी और पोती नदी में बहेरायसेन, 03 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में आज दादी और पोती बेतवा नदी में बह गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रायसेन जिले के मंडीदीप में आज शाम दादी बसंती बाई मीणा और पोती कनिका दोनों बेतवा नदी में बह गए है। नदी से लगे घर के पीछे दादी अपनी पोती को खिला रही थी उसी दौरान अचानक यह हादसा हो गया।एसडीएम चंद्र शेखर श्रीवास्तव ने बताया की बसंती बाई मीणा और दो साल की कनिका नदी के तेज बहाब में बह गये। पोती कनिका खेल रही थी उसी दौरान वह नदी में गिर गई उसे बचाने उसकी दादी भी कूद गई और दोनों बह गए। नदी उनके घर से लगी हुई है। एसडीएम, तहसीलदार, एसडीओपी, सीएमओ, टीआई समेत रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद है।सं नागवार्ता