राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Aug 3 2024 10:14PM छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक को 6 महीने का सेवा विस्तार मिलारायपुर, 03 अगस्त (वार्ता) छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा को 6 महीने का सेवा विस्तार मिल गया है। केंद्र सरकार ने उनके सेवा विस्तार को हरी झंडी दे दी है। अब अशोक जुनेजा अगले 6 महीने तक डीजीपी के पद पर बने रहेंगे। अशोक जुनेजा 1989 बैच के अफसर हैं। उन्हें 5 अगस्त 2022 को पूर्णकालिक डीजीपी बनाया गया था। सूत्रों के अनुसार, गृह विभाग ने नए डीजीपी के लिए नामों का पैनल केंद्र सरकार को भेजने की तैयारी कर ली थी। पैनल में भेजे गए नामों में अरुण देव गौतम और हिमांशु गुप्ता के नाम प्रमुख रूप से शामिल थे। इसके अलावा पवन देव भी एक मजबूत दावेदार थे, लेकिन केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद पैनल भेजे जाने की प्रक्रिया को रोक दिया गया हैं। सं. अभय वार्ता