Tuesday, Jun 24 2025 | Time 09:47 Hrs(IST)
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


नक्सलियों ने की मुखबिरी के आरोप में युवक की हत्या

बीजापुर. 26 अगस्त (वार्ता) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के भैरमगढ़ इलाके में नक्लसियों ने ‘जन-अदालत’ लगाकर मुखबिरी के आरोप में युवक को मौत के घाट उतार दिया। मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने रविवार को ‘जन-अदालत’ के जरिये युवक को हत्या की सजा दी। नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने पर्चा जारी कर युवक के हत्या की जिम्मेदारी भी ली है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रभान ने बताया कि नक्सलियों ने रविवार को भैरमगढ़ इलाके में जनअदालत लगाया था, जहां भैरमगढ़ के जैगुर निवासी सीतु मंडावी को मौत की सजा दी गई। वर्ष 2021 से पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाकर वारदात को अंजाम दिया गया है।
श्री चंद्रभान ने बताया कि घटना स्थल पर सोमवार को पुलिस बल रवाना किया गया।
सं.संजय
वार्ता