Monday, Jun 23 2025 | Time 15:40 Hrs(IST)
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


छत्तीसगढ़ में टीका लगने के बाद एक और नवजात की मौत

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 05 सितंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में टीका लगने के बाद एक और नवजात की मौत हो गई। यह घटना गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के सेमदर्री पंचायत की है।

जानकारी के अनुसार, तीन सितंबर को सेमरदर्री पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र में नवजात को कुल पांच टीके लगाए गए थे। टीका लगने के दूसरे दिन ही नवजात की तबीयत अचानक खराब हो गई, जिसके बाद परिजन उसे पहले मरवाही अस्पताल लेकर गए। वहां के डॉक्टरों नवजात की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल गौरेला रेफर कर दिया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

नवजात के पिता शरवन आयाम का कहना है कि उसके डेढ़ माह के बच्चे का टीकाकरण होने के बाद स्थिति ऐसी बिगड़ी की उसकी मौत हो गई लेकिन जिला टीकाकरण अधिकारी के.के सोनी टिके से मौत की संभावना से इनकार कर रहे है।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में बिलासपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा अंतर्गत ग्राम पंचायत पटैता के कोरी पारा में दो नवजात शिशुओं की मौत हो गई थी।

सं.अभय

वार्ता
More News
शाह ने नक्सलवाद के मुद्दे पर की समीक्षा बैठक

शाह ने नक्सलवाद के मुद्दे पर की समीक्षा बैठक

22 Jun 2025 | 11:43 PM

रायपुर 22 जून (वार्ता) छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पहुंचे केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रविवार को छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड और ओडिशा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी)/ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) तथा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और नक्सलवाद को समाप्त करने के मुद्दे पर चर्चा की।

see more..