राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Oct 4 2024 3:10PM नदी में डूबने से किशोर की मौतसतना, 4 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के सतना जिले में आज एक किशोर की नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई।पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के नागौद थाना क्षेत्र के रहिकवारा गांव का निवासी रोहित चौधरी (12) अपने कुछ मित्रों ने साथ गांव के पास में ही स्थित नदी में नहाने गया था। जहाँ नहाते समय वह नदी के गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई।विश्वकर्मावार्ता