Wednesday, Mar 26 2025 | Time 02:22 Hrs(IST)
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


दिव्यांग से 20 हजार की रिश्वत लेते लेखापाल गिरफ्तार

जगदलपुर, 29 जनवरी (वार्ता) छत्तीसगढ़ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बस्तर जिले के जगदलपुर में बुधवार को एक दिव्यांग से समग्र शिक्षा प्रभारी लेखापाल अरुण सेठिया को 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
एसीबी की कार्रवाई जारी है। सेठिया ने दिव्यांग दृष्टि बाधित को अच्छी जगह पोस्टिंग दिलाने के नाम पर 30 हजार की रिश्वत मांगी थी।
दिव्यांग दिलीप कुमार ने जगदलपुर एसीबी की टीम को जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनसे पोस्टिंग के लिए 30 हजार रुपये की मांग की गईं है। इसके चलते दिव्यांग मानसिक रूप से परेशान था।
दिव्यांग की शिकायत पर जगदलपुर से आईसीबी की टीम ने आज 20 हजार रुपये लेते रंगे हाथों शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा के प्रभारी लेखापाल सेठिया को गिरफ्तार कर लिया।
सं.संजय
वार्ता
More News
मोदी और शाह समेत अनेक लोगों ने दीं यादव को जन्मदिन पर शुभकामनाएं

मोदी और शाह समेत अनेक लोगों ने दीं यादव को जन्मदिन पर शुभकामनाएं

25 Mar 2025 | 10:41 PM

भोपाल, 25 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के जन्मदिन पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत अनेक वरिष्ठ नेताओं और गणमान्य नागरिकों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

see more..