राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Feb 1 2025 9:41PM ट्रक ने पिता-पुत्र को रौंदा दोनों की मृत्युनरसिंहपुर, 01 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक ट्रक की चपेट में आने से पिता व पुत्र की मौत हो गयी।पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोटेगांव जाने वाले सडक मार्ग पर पुलिस थाना ठेमी के सूरवारी गांव के पास एक ट्रक ने पिता पुत्र को रौंदा दिया। इस घटना में गणेश चडार व पुत्र दशरथ चडार की कल मृत्यु हो गयी। पुलिस ने ट्रक जप्त जप्त कर लिया है।सं नागवार्ता