Wednesday, Mar 26 2025 | Time 04:27 Hrs(IST)
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मोदी की चाटुकारिता में बजट की झूठी तारीफ:शुक्ला

रायपुर 02 फ़रवरी (वार्ता) छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चाटुकारिता मे बजट की झूठी तारीफ कर रहे हैं।
श्री शुक्ला ने रविवार को आरोप लगाया कि बजट में छत्तीसगढ़ की उपेक्षा की गयी है इस बजट मे राज्य के लिए कुछ भी नहीं है तथा डबल इंजन की सरकार का नारा दे कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रदेश को ठगने का काम किया है। छत्तीसगढ़ की रेल परियोजना से ले कर उद्योग परियोजना सब मे केंद्रीय बजट मे कोई प्रावधान नहीं है। मनरेगा के बजट मे कटौती, क़ृषि मे समर्थन मूल्य की गारंटी नहीं होने से किसान निराश है। विधानसभा चुनाव मे मोदी की गारंटी के नाम पर प्रदेश की जनता से जो वादे किये थे उसे पूरा करने के बजट मे कोई प्रावधान नहीं है यह बजट छत्तीसगढ़ के लोगो को मुंह चिढ़ाने वाला बजट है।
श्री शुक्ला ने कहा कि पीएम कृषि योजना लागू करने की बात की गयी है लेकिन किसानों के उपज की पूरी कीमत मिले इसके लिये एमएसपी को कानूनी गारंटी के लिए कोई प्रावधान नहीं। इसके साथ ही कृषि ऋण माफी पर बजट में कुछ नहीं। पीएम फसल बीमा योजना में सुधार के लिए कुछ नहीं है।
सं.संजय
वार्ता
More News
मोदी और शाह समेत अनेक लोगों ने दीं यादव को जन्मदिन पर शुभकामनाएं

मोदी और शाह समेत अनेक लोगों ने दीं यादव को जन्मदिन पर शुभकामनाएं

25 Mar 2025 | 10:41 PM

भोपाल, 25 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के जन्मदिन पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत अनेक वरिष्ठ नेताओं और गणमान्य नागरिकों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

see more..