Monday, Mar 17 2025 | Time 13:50 Hrs(IST)
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


छत्तीसगढ़ में रेल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए बजट में 6,925 करोड़ रूपये का प्रावधान

रायपुर 03 फरवरी (वार्ता ) छत्तीसगढ़ में वर्ष 2025-26 के बजट के अंतर्गत रेल सुविधाओं को अपग्रेड करने एवं रेलवे ट्रैक के विस्तार के लिए मोदी सरकार द्वारा प्रदेश को 6,925 करोड़ रुपये मिले हैं।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश की जनता को बधाई देते हुए कहा की यह बहुत ही हर्ष का विषय है छत्तीसगढ़ में रेल सुविधा के क्षेत्र में दी गई यह स्वीकृति सर्वसमावेशी विकास की गति को कई गुना बढ़ाने के साथ ही रेलवे के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी। साथ ही इनसे हजारों-लाखों की संख्या में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और सुदूर अंचल के लोग उच्च शिक्षा, रोजगार, बेहतर स्वास्थ्य एवं अपने उत्पादों की बिक्री के लिए रेलमार्ग से सीधे शहर से जुड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश को मिली इस स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का 3 करोड़ छत्तीसगढ़वासियों की ओर से सहृदय आभार प्रदेशवासियों को बधाई!
सं सैनी
वार्ता