Wednesday, Mar 26 2025 | Time 03:50 Hrs(IST)
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की मदद करने का आग्रह किया शर्मा ने

भोपाल, 09 फरवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मध्यप्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वे महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की हर संभव मदद करें।
श्री शर्मा ने रविवार रात सोशल मीडिया एक्स पर कहा, “सभी कार्यकर्ता बंधुओं से आग्रह है कि आपके क्षेत्र से होकर महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं की हर संभव मदद करें। उनके भोजन और जरूरत पड़े तो ठहरने की व्यवस्था भी करें। श्रद्धालुओं को कोई असुविधा ना हो, इसका विशेष ध्यान रखें। आइये इस महायज्ञ में हम अपनी भूमिका निभाएं।”
उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए मध्यप्रदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इसके अलावा अन्य राज्यों से भी उत्तरप्रदेश जाने वाले हजारों लाखों श्रद्धालु इस राज्य से होकर गुजर रहे हैं। इसके चलते संबंधित सड़क मार्गों पर खासतौर से उत्तरप्रदेश की सीमा से लगे मध्यप्रदेश के जिलों में सड़कों पर वाहनों की कतारें देखी जा रही हैं। माना जा रहा है कि श्री शर्मा ने यह आग्रह इन्ही स्थितियों के चलते किया है।
प्रशांत
वार्ता
More News
मोदी और शाह समेत अनेक लोगों ने दीं यादव को जन्मदिन पर शुभकामनाएं

मोदी और शाह समेत अनेक लोगों ने दीं यादव को जन्मदिन पर शुभकामनाएं

25 Mar 2025 | 10:41 PM

भोपाल, 25 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के जन्मदिन पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत अनेक वरिष्ठ नेताओं और गणमान्य नागरिकों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

see more..