Wednesday, Mar 26 2025 | Time 03:25 Hrs(IST)
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ

बिलासपुर 09 फरवरी (वार्त) छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कोनी थाना क्षेत्र के लोफंदी गांव में जहरीली शराब पीने के बाद गंभीर हालात में सिम्स अस्पताल में भर्ती पवन कश्यप की रविवार को मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई।
बताया जाता है कि पवन कश्यप को एक दिन पहले ही इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डॉ. राहुल अग्रवाल ने बताया कि कार्डियक अरेस्ट के कारण मौत हुई है, लेकिन असल कारण बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।
इस घटना से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है। वहीं ग्रामीणों की मौत पर प्रशासन ने स्पष्टीकरण जारी कर मौतों का कारण जहरीली शराब नहीं, बल्कि फूड पॉइजनिंग, सर्पदंश और कार्डियक अरेस्ट बताया है। वहीं प्रशासन की रिपोर्ट से परिजन संतुष्ट नहीं है और मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
मृतकों में देव कुमार पटेल (45), शत्रुहन देवांगन (40), कन्हैया लाल पटेल (60), कोमल प्रसाद लहरे (56), बलदेव पटेल (52), कोमल देवांगन ऊर्फ नानू,रामूराम सुनहले (50 वर्ष)
पवन कश्यप व बुधराम पटेल शामिल है।
वहीं परिजनों ने बताया कि चुनाव के दौरान आसानी से शराब उपलब्ध होने की वजह से यह स्थिति बनी है। परिजनों ने जिला प्रशासन और पुलिस की जांच को लेकर असंतोष जताया है। मृतक के रिश्तेदारों ने मुआवजे की मांग की है। मामले को दबाए जाने की स्थिति में चक्का जाम और विरोध प्रदर्शन किए जाने की चेतावनी भी दी जा रही है।
मौत की घटनाएं बुधवार से शुरू हुई जब बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र के लोफंदी में जहरीली महुआ शराब पीने से आठ लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है। जिनमें से एक राजकुमार पटेल को रायपुर रेफर किया गया है।
वहीं प्रशासन इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहा है, वहीं मौत की असल वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ होगी। ग्रामीणों के मुताबिक बीते बुधवार को पहले एक की मौत हुई, फिर दो लोगों की जान गई, तब बीमारी समझकर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया था। शुक्रवार की रात एक साथ चार लोगों की मौत हुई, तब कई दिनों से महुआ शराब पीने की सूचना मिली।
सं.संजय
वार्ता
More News
मोदी और शाह समेत अनेक लोगों ने दीं यादव को जन्मदिन पर शुभकामनाएं

मोदी और शाह समेत अनेक लोगों ने दीं यादव को जन्मदिन पर शुभकामनाएं

25 Mar 2025 | 10:41 PM

भोपाल, 25 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के जन्मदिन पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत अनेक वरिष्ठ नेताओं और गणमान्य नागरिकों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

see more..