Monday, Mar 17 2025 | Time 13:06 Hrs(IST)
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


छत्तीसगढ़ में मानव तस्करी पर सेमिनार का आयोजन

रायपुर 10 फरवरी (वार्ता) छत्तीसगढ़ के हिदायतुल्ला राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय रायपुर और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के संयुक्त तत्वाधान में डिजिटल युग में मानव तस्करी का मुकाबला विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम में उद्घाटन भाषण देते हुए मुख्य अतिथि एनएचआरसी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति वी. रामसुब्रमण्यम ने मानव तस्करी के अपराध से निपटने के लिए प्रभावी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कदम उठाने की आवश्यकता का आग्रह
किया।
उन्होंने उपलब्ध आंकड़ों से मानव तस्करी में भारी वृद्धि को रेखांकित किया जिसके लिए जटिल डिजिटल नेटवर्क की सहायता से किए जाने वाले इस संगठित अपराध को रोकने के लिए डिजिटल नेविगेशन और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग में जागरूकता की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। उन्होंने युवा पीढ़ी से विशेष रूप से सोशल मीडिया के साथ नेट का उपयोग करते समय उचित सुरक्षित व्यवहार अपनाने का आग्रह किया।
सं , जांगिड़
वार्ता
More News
पूरे देश में सरकारी योजनाओं के नाम पर निजीकरण हो रहा है: टिकैत

पूरे देश में सरकारी योजनाओं के नाम पर निजीकरण हो रहा है: टिकैत

17 Mar 2025 | 12:57 AM

रायपुर 16 मार्च (वार्ता) भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता व किसान नेता राकेश टिकैत ने रविवार को आरोप लगाया कि पूरे देश में सरकारी योजनाओं के नाम पर या सड़कों के नाम पर निजीकरण हो रहा है। सभी सरकारें पूंजीवाद को बढ़ावा दे रही हैं।

see more..