Saturday, Apr 26 2025 | Time 22:55 Hrs(IST)
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बिजली गिरने से एक महिला की मौत

शहडोल, 22 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के जैतपुर थाने के तितरा गाँव में बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले में कल देर शाम आँधी-तूफान के साथ हुई वर्षा के बीच तितरा गांव में बिजली गिरने से रमसखिया केवट (55) की मौत झोपड़ी के अन्दर ही हो गई। उसका पति पहले ही मर चुका है। पड़ोसियों की सूचना पर रात 4 बजे शव को जैतपुर अस्पताल पहुँचाया गया। आज सुबह मृतका का पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
सं विश्वकर्मा
वार्ता