Thursday, Apr 24 2025 | Time 22:52 Hrs(IST)
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


माता कर्मा जयंती के अवसर पर डाक टिकट का विमोचन

रायपुर 25 मार्च (वार्ता) छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि भक्त शिरोमणि, वात्सल्यमयी माता कर्मा के चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम। माता कर्मा का भगवान श्रीकृष्ण के प्रति अटूट प्रेम व स्नेह एवं उनके उपदेश हम सभी के लिए अनुकरणीय हैं।
आज उनकी जयंती के पावन अवसर पर डाक टिकट का विमोचन हम सभी को सदैव उनकी भक्ति का स्मरण कराता रहेगा। राजधानी रायपुर के कर्मा धाम में भक्त माता कर्मा जयंती के पावन अवसर पर उनके दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। माँ कर्मा से समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू , उपमुख्यमंत्री अरुण साव , प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय , विधायक साथी एवं समाज के गणमान्य जन उपस्थित रहे।
भक्त शिरोमणि माता कर्मा जयंती की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। आज उनकी जयंती के पावन अवसर पर उनकी स्मृति में डाक टिकट का विमोचन किए हैं। इसके लिए साहू समाज को बधाई एवं यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का सहृदय आभार साहू समाज द्वारा पिछले 35 वर्षों से आयोजित किए जा रहे सामूहिक विवाह के फलस्वरूप इसे “गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड” में जगह दी गयी है। इसके लिए साहू समाज को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बधाई दी है।
सं सैनी
वार्ता