Wednesday, Jun 18 2025 | Time 02:05 Hrs(IST)
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है सरकार:साय

रायपुर 10 मई (वार्ता) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव के बीच बड़ा बयान देते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार पूरी तरह सतर्क है और हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है। राज्य में मॉक ड्रिल भी की गई हैं।
श्री साय ने शनिवार को कहा कि जैसे-जैसे केंद्र से निर्देश मिल रहे हैं, हम उनका सख्ती से पालन कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि छत्तीसगढ़ सरकार केंद्र सरकार से मिले सभी दिशा-निर्देशों के अनुरूप काम कर रही है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासनिक तथा सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने हाल ही में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आपातकालीन तैयारी से जुड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनमें सिविल डिफेंस एक्ट के तहत आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा गया है।
श्री साय ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा की घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन सतर्क रहना ज़रूरी है। राज्य सरकार नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है।
सं.संजय
वार्ता