राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: May 12 2025 10:02PM शहर में अपराधियों के हौंसले बुलंद होने के आरोप लगाए शुक्ला नेभोपाल, 12 मई (वार्ता) कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने भोपाल में अपराधियों के हौंसले बुलंद होने का आरोप लगाते हुए आज यहां इस संबंध में एक शिकायतीपत्र पुलिस प्रशासन को सौंपा। श्री शुक्ला ने पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचकर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा। इसमें आरोप लगाया गया है कि शहर में बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं और स्थानीय नेताओं के संरक्षण के चलते इनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पाती है। शिकायत में एक उदाहरण देते हुए कहा गया है कि स्थानीय अन्ना नगर क्षेत्र का एक बदमाश सार्वजनिक समारोह में अवैध हथियार से हवाई फायरिंग करते हुए दिखा। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ। लेकिन गोविंदपुरा थाना पुलिस ने कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की। उल्टे संबंधित बदमाश अब लोगों को धमका रहा है कि इस मामले में पुलिस के सामने कोई गवाही नहीं देगा। श्री शुक्ला ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई नहीं की तो वे आगे आंदोलन के लिए विवश होंगे। प्रशांतवार्ता